हल्द्वानी:शहर में मौसम पल-पल बदल रहा है. हल्द्वानी के आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते नहर और नाले उफान पर हैं. हल्द्वानी की राक्सिया नहर में पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आ जाने से नहर उफान पर है. इसके चलते नहर का पानी सड़कों और लोगों के घरों में घुस गया. वहीं नहर के पानी के सड़कों पर आ जाने से जगह-जगह रोड क्षतिग्रस्त हुई हैं. बरसात के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखी गई.
भारी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, घरों में घुसा गंदा पानी - बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
हल्द्वानी में प्रशासन के इंतजामों की पोल खुल गई. नाले साफ नहीं होने से कई जगह भारी जलभराव हुआ. दुकानों और घरों में गंदा पानी घुस गया. सड़कें कूड़े से पट गईं.
बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव
पढें:ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP
मॉनसून से पहले हुई बरसात ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बीते दिन जमकर बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली.