हल्द्वानी:जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.जिले के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. काठगोदाम और हैड़ाखान मार्ग पर लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. जैसे ही मानसून का सीजन खत्म होता है, मार्ग पर तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
हल्द्वानी में भारी बारिश फिर मचा सकती है तबाही, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने प्रशासन को किया अलर्ट
haldwani heavy rain हल्द्वानी में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. साथ ही मार्ग लगातार बाधित होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारी बारिश के अलर्ट के बाद शासन-प्रशासन को निर्देशित किया है.
काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग पर भूस्खलन के चलते लगातार आवाजाही प्रभावित हो रही है. जिसको देखते हुए जेसीबी मशीन तैनात की गई है जो आवाजाही को लगातार सुचारू कर रही है. उधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि भूस्खलन से प्रभावित मार्गों पर आवाजाही को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है और जैसे ही मानसून का सीजन समाप्त होगा, भूस्खलन प्रभावित सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 24 घंटे तत्परता से जुटे रहने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश से मार्गों पर मलबा गिर सकता है, जिससे आवाजाही बाधित ना हो, इसकी तैयारी पूर्व में करने को कहा है. क्यों कि लगातार बारिश से सबसे ज्यादा मार्ग ही बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को कई घंटे रोड खुलने का इंतजार करना पड़ता है.