हल्द्वानीःदिवाली के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में बाट-माप विभाग ने घटतौली के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में छापेमारी की. 200 से अधिक दुकानों पर की गई छापेमारी में 42 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
बाट माप विभाग अधिकारी शांति भंडारी ने बताया कि हल्द्वानी और उसके आसपास के मिठाई, परचून, कपड़े, ड्राई फ्रूट, छोटे उद्योग और गैस एजेंसी पर घटतौली और एमआरपी को लेकर निरीक्षण किया गया. 42 दुकानदारों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान 2009 एवं विधिक माप विज्ञान पैकेट कमोडिटीज रूल 2011 के तहत कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का CM पर हमला, कहा- पद का किया दुरुपयोग, तुरंत दें इस्तीफा
उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर पैकेज्ड ड्राई फूड में वजन और प्रिंट को लेकर अनियमितताएं सामने आ रही थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है. नोटिस के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. जुर्माना नहीं जमा करने की स्थिति में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शांति भंडारी ने बताया कि पूर्व में भी कई दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माने की कार्रवाई की गई है. आगे भी बाट माप विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.