उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: देर रात आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा भारी नुकसान - Uttarakhand Lockdown

देर रात रामनगर के आस-पास हुई तेज बारिश से किसान व्यवसाइयों के आम व लीची के फसलों को भारी नुकसान है. जिससे किसान काफी मायूस है.

etv bharat
देर रात आंधी और ओलावृष्टि से आम व लीची की फसल को भारी नुकसान

By

Published : May 1, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:37 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के आस-पास देर रात आंधी तूफान के चलते आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों व बाग मालिकों को इस बेमौसम की बारिश ने चिंता में डाल दिया है. देर रात तक बड़े-बड़े ओले गिरने से व्यवसाइयों का सपना चकनाचूर हो गया.

देर रात आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

बता दें कि रामनगर में किसानों को गेहूं की फसल के चलते पहले ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,वही, देर रात बड़े-बड़े ओले गिरने से व्यवसायी मायूस हो गए. बगीचा व्यवसायी बलली मेहता ने बताया कि ओला और भारी बारिश से आम और लीची के पचास प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: शेरवानी होटल ने 300 लोगों को दिया राशन

वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रामनगर का पर्यटन कारोबार पूरी तरह बंद है. जिसमें होटल, रिजॉर्ट भी शामिल है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपने विभिन्न दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों का वेतन न काटने और नौकरी से न निकालने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, रामनगर में यह दिशा निर्देश हवा-हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में रामनगर के एक रिजॉर्ट ने अपने 51 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

Last Updated : May 1, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details