नैनीताल:उत्तराखंड में आज 5वीं विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, भीमताल विधानसभा सीट के रीखाकोट चुनाव बूथ पर पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
भीमताल में चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर
उत्तराखंड में मतदान जारी है. वहीं, भीमताल विधानसभा सीट के रीखाकोट चुनाव बूथ पर पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें:Uttarakhand Election Voting: देहरादून में सखी बूथ को लेकर महिला वोटर में उत्साह, ग्राउंड रिपोर्ट
भीमताल विधानसभा सीट के ओखलकांडा के बूथ संख्या-47 राजकीय प्राथमिक रीखाकोट के पीओ नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आ गया. सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ओखलकांडा अस्पताल से 108 रवाना की गई, लेकिन बूथ सड़क से चार किमी 4 की पैदल दूरी पर था. जिस कारण नवीन चंद्र जोशी को डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाया गया. जहां से उन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर योगेश सिंह ने हेलीकॉप्टर मंगाया.