उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः उत्तराखंड के निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई - नैनीताल ताजा खबर

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए निचली अदालतों के समस्त कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाएंगे. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.

online Judicial work in uttarakhand
उत्तराखंड के निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

By

Published : Jan 21, 2022, 8:50 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसे देखते हुए राज्य के समस्त निचली अदालतों में शनिवार से न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होंगे. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.

दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायिक न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से एक सूचना जारी की गई है. जिसमें बताया है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की समस्त निचली अदालतों में शनिवार से न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 4964 संक्रमित मिले

बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 4964 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 8 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 26 हजार के पार हो गए हैं. जबकि, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,91,915 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,49,364 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details