नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसे देखते हुए राज्य के समस्त निचली अदालतों में शनिवार से न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होंगे. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.
दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायिक न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से एक सूचना जारी की गई है. जिसमें बताया है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की समस्त निचली अदालतों में शनिवार से न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.