नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज निचली अदालत में फांसी की सजा पाए तीनों भाइयों के मामले की सुनवाई की. इस मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी नौटियाल को न्यायमित्र नियुक्त किया है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 जून की तिथि नियत की है.
इस मामले के अनुसार खानपुर हरिद्वार में परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने पर युवती की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने मृतका के दो सगे भाइयों व ममेरे भाई को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. अपने इस आदेश की पुष्टि करने हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने हाईकोर्ट को रिफरेंस आदेश भेजा था.