उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे परियोजना में हुए घोटाले का मामला पहुंचा नैनीताल हाई कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब - नमामि गंगे परियोजना न्यूज

शनिवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नमामि गंगे मिशन समेत एमडी भजन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

nainita
नैनीताल हाई कोर्ट

By

Published : Dec 14, 2019, 8:53 PM IST

नैनीताल:नमामि गंगे परियोजना में हो रही अनियमितता व घोटाले का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नमामि गंगे मिशन समेत सचिव पेयजल व एमडी पेयजल को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

नमामि गंगे परियोजना में घोटाला.

बता दें कि देहरादून निवासी मुकेश कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पेयजल एमडी भजन सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्र सरकार के रुपए का दुरुपयोग किया जा रहा है. एमडी पेयजल अयोग्य व्यक्तियों को परियोजना का ठेका देकर अपने व्यक्तिगत हित साध रहे हैं. मुकेश ने याचिका में एमडी के द्वार किए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

शनिवार को मुकेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नमामि गंगे मिशन समेत एमडी भजन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details