उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीबीआई ने हरदा पर कसा शिकंजा, कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी - हल्द्वानी हिंदी समाचार

इंदिरा हृदयेश का कहना है कि अगर न्यायालय ने सरकार और सीबीआई के दबाव में कोई गलत फैसला लिया, तो पार्टी उसका पुरजोर विरोध करेगी.

सीबीआई ने हरदा पर कसा शिकंजा, कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

By

Published : Sep 19, 2019, 11:59 PM IST

हल्द्वानी: विधायकों की खरीद फरोख्त और स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं, कल नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. ऐसे में सुनवाई से पहले कांग्रेस इस पूरे मसले पर एकजुट दिखाई दे रही है.

सीबीआई ने हरदा पर कसा शिकंजा, कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि शुक्रवार नैनीताल हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस इस पूरे मामले में हरीश रावत के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि वह हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई पर पूरी नजर बनाए रखेंगी.

इंदिरा हृदयेश का कहना है कि अगर न्यायालय ने सरकार और सीबीआई के दबाव में कोई गलत फैसला लिया, तो पार्टी उसका पुरजोर विरोध करेगी. साथ ही इस फैसले के विरोध में हजारों कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे.

बहरहाल, शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले हरीश रावत को ये डर सता रहा है कि कहीं सीबीआई उनको गिरफ्तार ना कर ले. ऐसे में हरीश रावत ने भी जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर सीबीआई उनके साथ कोई अनैतिक कार्य करती है, तो लोकतंत्र बचाने के लिए वह आगे आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details