नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जंगली जानवरों द्वारा जंगल से सटे गांवों में ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने वन विभाग और सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई.
मामले के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार जंगल से सटे गांव जगतपुर, बसंतपुर, दौलतपुर, डांगीबंगर और अन्य गांवों में जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है. जिसकी वजह से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है. ये फसलें ग्रामीणों ने बैंकों से लोन लेकर बोई हुईं हैं. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से बार-बार की गई.