उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला और मंगलौर नगर पालिकाध्यक्ष के मामले पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा - हरिद्वार मंगलौर नगर पालिका

नगर पंचायत पुरोला उत्तरकाशी के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की बर्खास्त के मामले और हरिद्वार मंगलौर नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी दिलशाद की शक्तियों को सीज करने के मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. दोनों ने शासन की इस कार्रवाई के खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 6:59 AM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अनियमितताओं के आरोपों पर बर्खास्त नगर पंचायत पुरोला उत्तरकाशी के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को पद से हटाने और हरिद्वार मंगलौर नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी दिलशाद की शक्तियों को सीज करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दोनों का कार्यकाल कल एक दिसंबर को पूरा हो रहा है.

नैनीताल पालिकाध्यक्ष के मामले पर आज होगी सुनवाई: वहीं, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल पालिकाध्यक्ष की वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों को सीज करने के आदेश के विरुद्ध रिव्यू याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई करेगा. बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ में पुरोला के नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को पद से हटाने के शासन के आदेश को चुनौती देने वाली और मंगलौर पालिकाध्यक्ष हाजी दिलशाद की शक्तियों को सीज करने को चुनौती देती याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की.
पढ़ें-ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: देहरादून पुलिस को मिली मुख्य आरोपी अभिषेक की PCR, दो आरोपियों पर ईनाम घोषित

एकलपीठ ने फैसला सुरक्षित रखा:सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शासन की कार्रवाई को नियम विरुद्ध करार दिया गया था. सरकार की ओर से मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने कहा कि जांच में अनियमितता की पुष्टि के बाद ही दोनों पर कार्रवाई की गई है. एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया है.

साथ ही आज 30 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्ष नैनिताल के अध्यक्ष सचिन नेगी व ईओ आलोक उनियाल की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. पूर्व में कोर्ट ने इनके वित्तीय व अन्य अधिकारों की सीज कर दिया था. जिसमें आज सरकार की तरफ से जांच रिपोर्ट पेश होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details