नैनीताल: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाए जाने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थायी अधिवक्ता (सीएससी) चन्द्रशेखर रावत ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शीघ्र सुनवाई के लिए आग्रह किया. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई मंगलवार 5 अक्टूबर की तारीख तय की है.
राज्य सरकार की ओर से इस मामले में कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए फैसले को संशोधित करने की मांग की है. महाधिवक्ता ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी लेकिन अब प्रदेश में कोविड के केस न के बराबर आ रहे हैं, इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए.
महाधिवक्ता ने कोर्ट का ध्यान चारधाम यात्रा की समाप्ति की ओर भी खींचा. महाधिवक्ता ने बताया कि यात्रा समाप्त होने में अब 40 दिन से कम का समय बचा हुआ है, इसलिए जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन सबको दर्शन करने की अनुमति दी जाए. कुछ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करा रहे हैं लेकिन वो आ नहीं रहे हैं, जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों पर रोजी रोटी का खतरा पैदा हो रहा है.