नैनीताल:उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में करीब 500 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रूख अपना लिया है. कोर्ट ने मामले जांच कर रही एसआईटी के दोनों अधिकारी आईजी संजय गुंज्याल और टीसी मंजूनाथ को किसी के दबाव में आए बिना जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
छात्रवृत्ति घोटाले मामले में बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान जांच अधिकारी आईजी संजय गुंज्याल और टीसी मंजूनाथ कोर्ट भी कोर्ट में पेश हुए थे. दोनों ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया था. लेकिन कोर्ट जांच ने सतुष्ट नहीं दिखा. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को विस्तृत जवाब पेश करने का आदेश दिए है. इस दौरान कोर्ट ने दोनों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी भी दबाव में आए बिना जांच की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द कोर्ट में पेश की जाए.
पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा: शिव भक्तों का आखिरी जत्था पहुंचा हल्द्वानी, जवानों का किया धन्यवाद