नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन मड़धूरा में करने के मामले में स्वतः संज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने निदेशक सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज, जिला अधिकारी पिथौरागढ़ और कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तिथि नियत की गई है.
मामले के अनुसार पिथौरागढ़ के मड़धूरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा 14 करोड़ रुपये से अधिक धन खर्च किया गया है. अब सरकार यहां पर भूस्खलन का खतरा बता रही है. इसलिए अब नई जगह इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भूमि तलाशी जा रही है. याचिका में कहा गया है कि मड़धूरा में सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने अपने चारागाह, जंगल और अन्य नाप भूमि दान में दी.