उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर चीनी मिल मामले में HC ने एमडी को किया तलब, शपथ पत्र पेश करने के दिए निर्देश - Uttarakhand Latest News Today

गदरपुर चीनी मिल के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एमडी चंद्रेश यादव को तीन सप्ताह के भीतर कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा है. साथ ही शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं.

hearing-in-nainital-high-cour
HC ने एमडी को किया तलब

By

Published : Dec 9, 2021, 7:05 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एमडी गदरपुर चीनी मिल द्वारा पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद एमडी चंद्रेश यादव को तीन सप्ताह के भीतर कोर्ट के आदेश का पालन करने और शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं.

मामले की अगली सुनवाई जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी. सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में मामले की हुई. मामला अनुसार हरीश तिवारी सहित 52 लोगों ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि उन्होंने गदरपुर चीनी मिल से वीआरएस ले लिया था, वीआरएस लेने के बाद मिल द्वारा उनको रिटायरमेंट के लाभ नहीं दिए गए. जिसके खिलाफ उन्होंने पूर्व में उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी.

ये भी पढ़ें:गुरुकुल कांगड़ी विवि में VC की नियुक्ति के मामले में HC ने जारी किया नोटिस, एक साल में कर लिया इंटर!

जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने एमडी को निर्देश दिया था कि मिल कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समस्त लाभ दें, लेकिन इस आदेश को मिल प्रबंधन ने विशेष अपील दायर कर चुनौती दी. खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को सही ठहराते हुए मिल की अपील को निरस्त कर दिया था. उसके बाद भी याचिकाकर्ताओं को रिटायरमेंट के लाभ नहीं दिया गया. 8 जून 2021 को याचिकाकर्ता ने एमडी चंद्रेश यादव के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details