नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एमडी गदरपुर चीनी मिल द्वारा पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद एमडी चंद्रेश यादव को तीन सप्ताह के भीतर कोर्ट के आदेश का पालन करने और शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं.
मामले की अगली सुनवाई जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी. सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में मामले की हुई. मामला अनुसार हरीश तिवारी सहित 52 लोगों ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि उन्होंने गदरपुर चीनी मिल से वीआरएस ले लिया था, वीआरएस लेने के बाद मिल द्वारा उनको रिटायरमेंट के लाभ नहीं दिए गए. जिसके खिलाफ उन्होंने पूर्व में उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी.