नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य अल्मोड़ा में बिना अनुमति के निर्माणाधीन होटलों, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंटो के खिलाफ दायर जनहित याचिका में सुनवाई की. कोर्ट ने मामले में याचिकर्ता के संशोधित प्रार्थना पत्र पर विपक्षियों से दो सप्ताह में आपत्ति पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.
मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई. पूर्व में स्पेयर हेड एडवेंचर के मालिक जॉर्डन मिश्रा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि उन्हें इसकी मरम्मत करने की अनुमति दी जाए. क्योंकि यह ऐतिहासिक धरोहर है. जो 19वीं सदी का बना हुआ है. यह भवन संरक्षित भवनों की श्रेणी में आता है. लिहाजा इसकी मरम्मत की अनुमति दी जाए.