उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व वन संरक्षक राजीव भरतरी अवमानना मामला, मुख्य सचिव, वन सचिव को नोटिस जारी - nainital high court latest news

पूर्व वन संरक्षक राजीव भरतरी अवमानना मामले में सुनवाई हुई. जिसमें कैट ने अवमानना नोटिस जारी किया है. जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव, वन व केंद्रीय वन सचिव से 6 हफ्ते में जवाब मांगा गया है.

Etv Bharat
पूर्व वन संरक्षक राजीव भरतरी अवमानना मामला

By

Published : May 22, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:47 PM IST

नैनीताल: कैट की नैनीताल सर्किट बैंच ने पूर्व प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अवमानना याचिका पर सुनवाई की. जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन व केंद्रीय वन सचिव को अवमानना नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जबाव पेश करने को कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी.

पूर्व वन संरक्षक ने की भरपाई की मांग:पूर्व वन संरक्षक राजीव भरतरी ने याचिका में जिम्मेदार अधिकारियों से 10 लाख रुपए की मानसिक वेदना की भरपाई की मांग भी की है. मामले की सुनवाई कैट के न्यायिक सदस्य डी एस मेहरा व प्रशासनिक सदस्य श्रीकृष्ण की खंडपीठ में हुई. गौरतलब है कि राजीव भरतरी को वन विभाग के विभाग अध्यक्ष के पद से नवंबर 2021 में 11 महीने के कार्यकाल के बाद तत्कालीन मंत्री हरक सिंह रावत ने हटा दिया था.
पढे़ं-अतिक्रमण पर सीएम धामी ने ली हाई लेवल मीटिंग, शहरी क्षेत्रों से भी हटेंगे अवैध कब्जे, दी ये चेतावनी

कैट इलाहाबाद में हुई थी सुनवाई:भरतरी ने कॉर्बेट में हो रहे अवैध निर्माण पर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाही थी, मगर सरकार ने कहा भरतरी ने कॉर्बेट में हुई अवैध गतिविधियों पर उचित कार्यवाही नहीं की. मामले की विस्तृत सुनवाई के बाद, कैट इलाहाबाद ने 24 फरवरी 2023 को अपना निर्णय देते हुए कहा था कि भरतरी के साथ अन्याय हुआ है. उनकी पद पर तत्काल बहाली होनी चाहिए.
पढे़ं-लक्सर में डीजे पर नहीं बजाया गाना तो 'कातिल' बने युवक, 'फौज' बुलाकर की मारपीट, एक की मौत, कई घायल

Last Updated : Jun 9, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details