नैनीताल: हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया रोड पर सीवर लाइन (Haldwani ticonia sewer case) का कार्य पूरा हो चुका है. जिसके बाद अभी तक रोड का पुनर्निर्माण कार्य नहीं किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court Nainital) में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार, सचिव शहरी विकास, जिला अधिकारी नैनीताल, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड हल्द्वानी व नगर निगम से 29 जून तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
मामले अगली सुनवाई के लिए 29 जून की तिथि नियत की है. मामले के अनुसार हल्द्वानी निवासी समीर वर्मा ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा एमबी कॉलेज से तिकोनिया रोड पर सीवर लाइन का कार्य किया गया. इस सीवर लाइन का कार्य अप्रैल में पूर्ण हो चुका है, जबकि इसके बाद भी इन विभागों द्वारा रोड का पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया गया. बरसात का सीजन शुरू होने वाला है.