उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर दायर याचिका पर HC में सुनवाई, जांच के आदेश

ऋषिकेश निवासी कनक धनै ने हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से करीब पांच करोड़ रुपए निकालकर लोगों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बांटा है. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

Nainital High Court
Nainital High Court

By

Published : Mar 22, 2022, 5:37 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से पैसे निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को 24 घंटे के भीतर रजिस्ट्री द्वारा लगाए गए आपत्तियों को ठीक करने के आदेश दिये हैं.

बता दें, मामले के अनुसार ऋषिकेश निवासी कनक धनै ने चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से करीब पांच करोड़ रुपए निकालकर लोगों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बांटा है, जिसकी स्वीकृति विधानसभा सचिव द्वारा दी गयी है. ये डिमांड ड्राफ्ट ₹4,975 के बनाए गए हैं, जिनमे 3 फरवरी और 9 की तिथि डाली गई है. ये डिमांड ड्राफ्ट उन्होंने सबूतों के तौर पर अपनी याचिका में लगाये गए हैं.
पढ़ें-कल शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, इन दिग्गजों को भी बुलावा

हाईकोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाए और जांच सही पाए जाने पर उनका चुनाव प्रमाण पत्र को निरस्त किया जाए. याचिकाकर्ता ने अपनी चुनाव याचिका में राज्य सरकार, चुनाव आयोग भारत सरकार, राज्य चुनाव आयोग, विधानसभा स्पीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून, एसडीएम ऋषिकेश, जिला कोषागार अधिकारी और प्रेमचंद अग्रवाल को पक्षकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details