उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेहरा के पार्लियामेंट्री फंड मामले पर HC में सुनवाई, जानिये क्या हुआ - MP fund of former MP Mahendra Singh Mehra

कोविड काल में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेहरा की सासंद निधि रोक दी गई थी. इसके बाद उन्होंने कई कार्य दूसरे मदों से किये .जिसका उन्हें केंद्र की ओर से भुगतान नहीं हुआ. जिसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की. इस पर आज सुनवाई हुई.

Etv Bharat
पार्लियामेंट्री फंड मामले पर HC में सुनवाई

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 4:05 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ व चंपावत से पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेहरा की सांसद निधि संशोधित विकास कार्यों के अनुसार भुगतान करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने याचिकाकर्ता से सरकार के शपथपत्र पर अपना जवाब पेश करने को कहा है. अब मामले की अगली सुनवाई 28 नवम्बर को होगी.

आज सुनवाई पर याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि उनके द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं उनका भुगतान कराया जाये. कोर्ट ने उनसे सरकार के जवाब पर शपथपत्र पेश करने को कहा है. मामले के अनुसार पिथौरागढ़ ,चंपावत से पूर्व राज्य सभा सांसद महेंद्र सिंह मेहरा ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कोविड काल के दौरान केंद्र सरकार ने उनकी सांसद निधि बंद कर दी थी. जिसको केंद्र सरकार ने 2022 फिर से सुचारू किया.

पढे़ं-हाईकोर्ट के दखल से असहज धामी सरकार! भ्रष्टाचार से लेकर लोकायुक्त पर दिए कई बड़े फैसले

सुचारु करने पर उनके द्वारा प्रेषित विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ ₹ दिये गये. याचिकाकर्ता ने कहा पूर्व में दी गयी विकास कार्यों की सूची में से कई कार्य सरकार ने अन्य मदों से कर दिए गए. 2022 में उनके द्वारा फिर से केंद्र सरकार को विकास कार्यों की संशोधित सूची जिले के नोडल अधिकारी के माध्यम से भेजी गई, परन्तु संशोधित सूची जिले के नोडल अधिकारी ने केंद्र सरकार को नहीं भेजी. याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका में कोर्ट से प्राथर्ना की है कि उनके द्वारा जनहित में कराए गये कार्यों की संशोधित सूची के अनुसार सांसद निधि का भुगतान करवाया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details