उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाणगंगा फिस पाउंड मामले में HC में सुनवाई, खनन सचिव को दिये ये निर्देश - Hearing in High Court in Banganga Fish Pound case

हाईकोर्ट में आज बाणगंगा में फिस पाउंड बनाने के नाम पर हो रहे खनन मामले में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले में पाउंड खनन सचिव को याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन को तीन माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.

Hearing in High Court in Banganga Fish Pound case
बांणगंगा फिस पाउंड मामले में HC में सुवनाई

By

Published : May 25, 2022, 1:44 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बाणगंगा लक्सर हरिद्वार में फिस पाउंड के नाम पर किए जा रहे अवैध खनन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने सचिव खनन को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन को तीन माह के भीतर विधि अनुसार निस्तारित किया जाये. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने जनहित याचिका को भी निस्तारित कर दिया है.

मामले के अनुसार लक्सर हरिद्वार निवासी किशनपाल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि लक्सर की बाणगंगा में सरकार ने कुछ लोगों को फिस पाउंड बनाने के लिए लाइसेंस जारी किए थे. मगर इन लोगों द्वारा यहां फिस पौंड न बनाकर यहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. खनन करने से यहां बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं.

पढे़ं-चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

कुछ दिन पहले ही गांव के कुछ बच्चे नहाने गए हुए थे. जिसमें तीन बच्चों की इन गड्डों में नहाने वक्त मौत हो गयी थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि इनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाये. जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने आज इस मामले को निस्तारित कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details