हल्द्वानीः क्षेत्र के प्रमुख अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. जिसका खामियाजा यहां आने वाले मरीज व तीमारदार भुगत रहे हैं. एक ओर जहां डेंगू, वायरल और चिकनगुनिया की बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं दूसरी ओर कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा रहीं है. यहां मरीजों का तांता लगा हुआ है. अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पिछले 2 दिनों से खराब है. ऐसे में मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.
कुमाऊं की लाइफलाइन कहलाने वाले सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल वायरल और डेंगू के मरीजों के साथ साथ अन्य बीमारियों से पूरा अस्पताल पटा हुआ है, लेकिन मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल. यहां भी पढ़ेंःदेवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के विरोध में साधु-संतों का अनशन जारी, जल समाधि की चेतावनी
जानकारी के अनुसार अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पिछले 2 दिनों से खराब पड़ी है जिसके चलते पहाड़ से आने वाले मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. यही नहीं सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए रोगियों को कई-कई दिन का समय भी दिया जाता है लेकिन आने वाले मरीज मायूस होकर लौट रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अस्पताल की सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन सन 2004 में सुशीला तिवारी अस्पताल में लगाई गई थी. मशीन को लगे हुए 15 साल हो चुके हैं जिसके चलते मशीन कई बार बीच में खराब हो रही है. ऐसे में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि मशीन ठीक कराने के लिए जर्मनी से सामान को मंगवाया है. जल्द ही इन मशीनों के ठीक करा लिया जाएगा.