अपने दौरे की जानकारी देते स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार. हल्द्वानी: स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड आर राजेश कुमार तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे थे. दौरे के आखिरी दिन स्वास्थ्य सचिव हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी अस्पताल और कुमाऊं के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हल्द्वानी का कैंसर हॉस्पिटल कुमाऊं के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. कैंसर हॉस्पिटल और बेहतर बनाए जाए इसके लिए शासन स्तर पर काम चल रहा है. हॉस्पिटल को कैंसर इंस्टिट्यूट बनाया जा रहा है, जिससे कैंसर के मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि तीन दिवसीय दौरे में वो पिथौरागढ़ व चंपावत भी गए, जहां उन्होंने पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को 15 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां लोगों को इलाज के साथ-साथ उत्तराखंड के युवा मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई कर सकेंगे.
पढ़ें-Hair Donation for Cancer Survivors: 11 वीं की छात्रा स्वस्ति ने दान कर दिए अपने बाल, जानिए कारण
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में 200 बेड का मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा रहा है, जहां भविष्य में 500 बेड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रखे गए डीआरडीओ हॉस्पिटल के निकले हुए 200 बेड और आईसीयू बेड को पिथौरागढ़ भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही वहां पर डॉक्टरों की भी व्यवस्था कर 15 दिन के अंदर उसको शुरू कर दिया जाएगा.
राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ सचिव ने कहा कि यहां पर चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ दूरदराज के मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. यहां पर फैकल्टी की कमी है, जिसकी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अस्थायी तौर पर फैकल्टी की भर्ती कर स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा.