देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) रविवार को नैनीताल जिले के दौरे (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat on Nainital tour) पर रहे. इस दौरान धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल बीडी पांडे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी स्कैन सेंटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट समेत महिला व पुरुष अस्पताल के सभी वॉर्ड का गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना.
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. जल्द ही प्रदेश स्तर पर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य, बीमारी व दवा की जानकारी दर्ज होगी. जिसके आधार पर डॉक्टर मरीजों का उपचार कर सकेंगे. उन्होंने कहा सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा जो लोग आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं ऐसे लोगों का दोबारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा. साथ ही जिला अस्पतालों और पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्वास्थ्य सचिव समेत निदेशालय स्तर से अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढे़ं-हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने व आकस्मिक स्थितियों में हायर सेंटर तक लाने के लिए एयर लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में रिक्त पड़े डॉक्टर,नर्स समेत एएनएम पदों को भरने के लिए सरकार ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली है. डॉक्टरों के पद भरने के लिए शासन स्तर पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. जल्द ही एएनएम समेत अन्य स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी.