रामनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज नैनीताल जिले के स्वास्थ्य महकमे के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें तय किया गया कि 15 दिसंबर तक 18+ के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा ली जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने रामनगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को भी एक हफ्ते में सही करने का आश्वासन दिया. धन सिंह रावत ने कहा उनकी सरकार 1लाख लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री में कराएगी. गर्भवती महिलाओं के लिए भी सौगात की बात धन सिंह रावत ने कही.
आज रामनगर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिला स्वास्थ समीक्षा बैठक की. जिसमें जिला नैनीताल के सभी जगह के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैठक रामनगर के महाविद्यालय में संपन्न हुई. इस दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार प्रकाश में आने वाले रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय को सरकार ने पीपीपी मोड पर दे दिया था. जिससे लोगों में आश जागी थी कि अब यह अस्पताल रेफर सेंटर न बनकर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां पर मिलेंगी, लेकिन इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने के बाद लगातार यह अस्पताल विवादों में रहा. साथ ही यहां से लगातार मरीजों को रेफर किया जाता रहा.
पढ़ें-ज्योति नैनवाल में उतर आया शहीद पति दीपक जैसा जुनून, पहनेंगी सैन्य वर्दी
बता दें कि रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार रामनगर में है. यहां सही उपचार न मिलने के चलते लोगों को अपने तीमारदारों को लेकर काशीपुर, हल्द्वानी या अन्य जगह जाना पड़ता है. जिससे रामनगर के साथ ही बाहर के लोग भी लगातार परेशान हैं.