उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज करेगी टीम, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया अभियान - tb awareness programe

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की खोज करेगी. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई.

जिले को टीबी मुक्त बनाने की पहल.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:03 PM IST

हल्द्वानी : स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की खोज करेगी. यह कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान के तहत 10 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया. बता दें कि टीबी के मरीजों की खोज के साथ-साथ प्रशासन मरीजों के उचित इलाज की भी व्यवस्था करेगा .

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन जागरूकता रथ को भी रवाना किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारतीय राणा ने कहा कि नैनीताल जिले को टीबी की बीमारी से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला क्षय रोग विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में आज जन जागरूकता अभियान के तहत हल्द्वानी के बनफूल पुरा सहित कई इलाकों में उनकी टीम घर-घर जाएगी और वहां से टीबी के मरीजों की तलाश करेगी.

यह भी पढ़ें-PMGSY विभाग की लापरवाही पड़ी भारी, तीन माह से भटक रहा पीड़ित

राणा ने बताया कि टीबी के मरीजों को विभाग द्वारा निशुल्क इलाज के साथ-साथ उनके पोषाहार के लिए भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि टीवी के मरीजों की खोज के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं, जो अगले 10 दिनों तक लगातार काम करेंगी. अभियान के तहत काम करने वाली आशा वर्करों और टीम के लोगों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details