हल्द्वानी: रेड जोन बनभूलपुरा क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अभी तक 5383 परिवारों के 31107 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 237 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है. यही नहीं क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद लोगों तक गैस, फल सब्जी आदि का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया है. जिला पूर्ति विभाग अभी तक क्षेत्र में 1353 राशन के पैकेट भी निशुल्क वितरण कर चुका है.
बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद वहां पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी परिवारों के लोगों की मेडिकल जांच कर रही है. शत प्रतिशत लोगों का डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया है.
इस कार्य में स्वास्थ्य महकमा के चिकित्सकों की 25 टीमें लगातार काम कर रही हैं. अब तक 237 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जबकि क्षेत्र के 5383 परिवारों के 31107 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.