रामनगर:प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है. डेंगू को देखते हुए रामनगर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है.
उत्तराखंड में कोरोना के साथ-साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. इसको लेकर रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं.