हल्द्वानी:कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है. यहीं कारण है कि हल्द्वानी में सरकारी और निजी संस्थाओं में कोविड-19 टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों की टेस्टिंग पर भी विचार कर रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों से सुझाव मांगा है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि त्योहारों से पहले जहां बाजारों में जहां भीड़ इकट्ठी हो रही है. वहां पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. ग्राहक और व्यापारी वहां आकर अपना कोविड-19 टेस्ट करा सकेंगे.
पढ़ें-देहरादून जिले की विधानसभा के विधायकों का 'बहीखाता', जानें किसने किये सबसे ज्यादा काम, कौन रहा पीछे
डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर सुझाव मांगा गया है. जिसमें कहा गया है कि बाजार में जहां भी भीड़ इकट्ठी हो रही है. वहां पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन टेस्टिंग करने करने की व्यवस्था करेंगा. फिलहाल व्यापार मंडल ने इसमें सहमति जताई है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन जल्द ही टेस्टिंग करने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. डिप्टी सीएम ने बताया कि अभी जनपद में रोजाना करीब 900 से 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं. संक्रमण रोकने दृष्टिगत सैंपलिंग की संख्या में इजाफा किया जा रहा है.