उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा - रामनगर हिंदी समाचार

कोरोना वायरस को देखते हुए संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पड़ताल की. इस दौरान डॉक्टरों को आवश्यक गाइडलाइन जारी की गई. साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.

ramnagar
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर.

By

Published : Mar 15, 2020, 3:01 PM IST

रामनगर:पड़ोसी देश चीन से उत्पन्न हुए कोरोना वायरस से विश्व के कई देश इसकी चपेट में हैं, जिसको लेकर भारत के लोगों में भी डर का माहौल है. जिसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार भी सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में रामनगर में स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर.

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में बचाव के लिए आइसोलेटेड 10 बेड का वॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस वॉर्ड में मास्क सहित विभिन्न प्रकार की सुरक्षात्मक किट और प्राथमिक उपचार संबंधी दवाइयों की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य महकमे की ओर स्थानीय लोगों से कोरोना वायरस को लेकर खास गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर रविवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर कोरोना का कहर, श्रीनगर में होटल व्यवसाय धराशायी, 40 फीसदी की गिरावट

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. साथ ही जिले के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि संयुक्त चिकित्सालय में बचाव और उपचार के लिए अलग से आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं. दस बेड वाले इन वॉर्डों में साफ-सफाई पर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चिकित्सालय प्रशासन की ओर से चार N-95 मास्क, 3 पीपीई किट, वीटीएम इंजेक्शन सहित विभिन्न प्राथमिक उपचार सामग्री और कुछ जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें: फूलदेई पर्वः देवभूमि में बाल त्योहार की धूम, बर्फबारी के बीच से सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

वहीं, चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आइसोलेटेड वॉर्ड में चिकित्सकों की टीम गठित की गई है. साथ ही तीमारदारों के लिए पीपीई किट और मास्क की जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं, डॉ. जोशी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को डॉक्टरों की टीम के साथ मीटिंग भी गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details