हल्द्वानीः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच क्लीनिकों को सील किया है. साथ स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिक संचालकों से वैध दस्तावेज दिखाने के लिए दो दिन की मोहलत दी है. अगर इसके बाद भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाया जाता है तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
दरअसल, अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों के झोलाछाप के खिलाफ हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत ने चोरगलिया से लेकर धानमील तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी की भनक कई झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिक के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में अवैध क्लीनिक सील, घर से संचालित हो रहा था 'मिनी अस्पताल'