नैनीताल: अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में बिना सरकार की अनुमति के चलाए जा रहे होटल्स और रेस्टोरेंट्स के खिलाफ याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले सुनवाई पूरी कर ली है, जिस पर कोर्ट 29 अक्टूबर को अपना निर्णय देगी.
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में हुई. बता दें कि कोटद्वार निवासी गिरि गौरव नैथानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि कुछ लोगों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित क्षेत्र बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा में अतिक्रमण कर होटल, रिसार्ट व रेस्टोरेंट बना लिए हैं और कुछ निर्माणाधीन है. इस पर रोक लगाई जाए.