नैनीतालःउत्तराखंड हाइकोर्ट ने पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने नगर पालिका नैनीताल से पूछा है कि कोर्ट के आदेश का पालन हुआ है या नहीं. 21 दिसंबर तक शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट को बताएं. मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी.
मामले के तहत 29 अक्टूबर 2021 को कोर्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर पालिका को अवमानना का नोटिस जारी किया था. गौरतलब है कि अधिवक्ता नितिन कार्की ने अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय ने 2018 में जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि पंत पार्क में पंजिकृत फड़ व्यवसायियों को चिन्हित कर फड़ लगाने की अनुमति दी जाए. कोर्ट ने साथ में फड़ लगाने का समय भी तय किया था. प्रशासन व नगर पालिका द्वारा कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 121 पंजिकृत फड़ व्यवसायियों को चिन्हित किया था.