नैनीताल: हाइकोर्ट ने रामनगर के सक्खनपुर में स्थित मनराल स्टोन क्रशर के अवैध रूप से संचालित होने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. साथ में हाईकोर्ट ने अगले बुद्धवार को सेक्रेटरी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं.
कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि स्टोन क्रशर लगाने हेतु पीसीबी (पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) की अनुमति से पहले सरकार ने अनुमति कैसे दे दी? किन नियमों के तहत ये अनुमति दी गई. पहले अनुमति पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से लेनी चाहिए थी. जबकि कोर्ट ने स्टोन क्रशर के संचालन पर रोक लगा रखी है. पूर्व में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि क्या राज्य में स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति देने से पूर्व साइलेंट जोन, इंडस्ट्रियल ज़ोन और रेजिडेंशियल जोन का निर्धारण किया गया था या नहीं?
पढ़ें-देहरादून के रायवाला में RSS का चिंतन शिविर, मोहन भागवत सहित बड़े पदाधिकारी उपस्थित