नैनीतालःहरिद्वार की बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी समेत तीन अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. नैनीताल हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता (Haridwar District Panchayat Financial irregularities) मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने सविता चौधरी समेत अन्य लोगों को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि मंगलौर निवासी अमित कुमार ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी, कुसुम, विजयपाल और मोहम्मद ताहिर ने अपने पद का दुरुपयोग किया. साथ ही जिला पंचायत हरिद्वार में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताएं की. जिसकी जांच कमिश्नर गढ़वाल मंडल की ओर से गई और जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बर्खास्त किया गया. साथ ही 5 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पर 6 करोड़ 8 लाख 37 हजार 676 रुपए वसूलने के आदेश भी दिए, लेकिन अभी तक राशि वसूला नहीं गया है.