नैनीतालःहरिद्वार से ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अपनी सुरक्षा को लेकर फिर नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई है. महिला द्वारा अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने एसएसपी हरिद्वार को महिला को सुरक्षा देने के आदेश दिए है. साथ ही विधायक सुरेश राठौर समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश के द्वारा एसएसपी हरिद्वार को आदेश दिए हैं कि अगर विधायक द्वारा पीड़िता या उनके किसी पक्ष को डराया धमकाया जाता है या जान-माल का खतरा होता है तो उस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं, कोर्ट ने मामले में विधायक सुरेश राठौर, शिवप्रताप राठौर व अनिल सहगल को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब पेश करने के लिए कहा है.
बता दें कि विधायक सुरेश राठौर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर व उसके अन्य दो साथियों द्वारा उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.