उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में अतिक्रमण मामला, HC ने CS को दिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण को कॉर्बेट नेशनल पार्क में अतिक्रमण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को नियत की गई है.

NAINITAL
नैनीताल

By

Published : Jan 6, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:31 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के मामले पर सुनवाई की. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद अतिक्रमण को लेकर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पर्यावरण को दिशा निर्देश दिए हैं. खंडपीठ ने निर्देश देते हुए कहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मोरघटि और पाखरो क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट 14 फरवरी तक कोर्ट में पेश करें. मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को नियत की है.

मामले के मुताबिक, गुरुवार को हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता देहरादून निवासी अनु पंत व कोर्ट द्वारा स्वयं संज्ञान ली जाने वाली दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. अनु पंत द्वारा बताया गया कि जिस अधिकारी को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1999 में विजिलेंस रिपोर्ट में दोषी पाया गया था व जिस पर जंगली जानवरों की खाल खरीद फरोख्त जैसे गंभीर अपराधों की पुष्टि हुई थी, साथ ही यह स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि ऐसे अधिकारी को किसी संवेदनशील जगह तैनाती नहीं दी जाएगी. उसी वन प्रभागीय अधिकारी किशन चांद को कालागढ़, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैसे अति संवेदनशील स्थान में तैनाती दी गई.

ये भी पढ़ेंः चार्ज छोड़ने के लिए तैयार नहीं कालागढ़ रेंज के DFO, 20 दिन पहले देहरादून हो चुका है ट्रांसफर

अनु पंत ने अपनी याचिका में बताया कि इसके बाद जब कॉर्बेट में अवैध निर्माण की गतिविधियां शुरू हुई और राष्ट्रीय टाइगर संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जांच रिपोर्ट दायर की गई, उसमें भी वन प्रभागीय अधिकारी किशन चांद को इस पूरे अवैध निर्माण के लिए दोषी पाया गया. इसके बाद हाईकोर्ट के दिशा निर्देश में उच्च स्तरीय समिति गठित हुई. उस उच्चस्तरीय समिति में वन विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव भरतरी की अध्यक्षता में एक और रिपोर्ट द्वारा भी किशन चांद को ही इस सभी गड़बड़ी के पीछे दोषी पाया. लेकिन तत्कालीन मुख्य वन परिपालक जबर सिंह सुहाग द्वारा किशन चांद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच जांच के दौरान वन मंत्री द्वारा किशन चांद की तारीफ की गई थी और हाईकोर्ट में रिपोर्ट दायर होने के बाद तत्कालीन प्रमुख वन संरक्षक, राजीव भरतरी को शासन द्वारा पद से हटा दिया गया था.

उन्होंने बताया कि शासन ने 25 नवंबर को किशन चांद को भी स्थानांतरण के आदेश पारित किए थे, परंतु उन आदेशों का कभी क्रियान्वयन नहीं किया गया और किशन चांद आज तिथि तक दूसरे अधिकारी को चार्ज नहीं सौंप रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः विरोध के बाद कुछ IFS अफसरों के तबादले निरस्त, एसोसिएशन को भेजी शिकायत

वहीं, इस पूरे प्रकरण को बहुत गंभीरता से लेते हुए उच्च न्यायालय ने पूछा कि जांच के दौरान, वरिष्ठ अधिकारियों का इस तरीके से स्थानांतरण किस आधार पर किया गया. इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय ने अपना विस्तृत आदेश पारित किया, जिसमें प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं मुख्य सचिव प्रशासन को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें और चार्ज हैंडओवर सुनिश्चित करें.

दूसरी जनहित याचिका में कोर्ट ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे अवैध निर्माण पर स्वयं संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया कि कॉर्बेट पार्क में वन अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. इससे पार्क का क्षेत्रफल कम हो रहा है. मानवीय आवागमन से जंगली जानवर प्रभावित हो रहे हैं. इस पर रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details