नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े की सुरक्षा दिलाए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हाईकोर्ट ने एसएचओ मल्लीताल को प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा के साथ उनके घर हरिद्वार तक छोड़ने के निर्देश दिये. साथ ही मामले में हरिद्वार एसएसपी को भी प्रेमी जोड़े को शीघ्र शुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए कहा गया है.
मामले के अनुसार हरिद्वार की मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़का शादी करना चाहते हैं, मगर लड़की के परिजनों को इस पर आपत्ति है. उसके परिजन प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी भी दे रहें हैं. लड़की ने सुरक्षा को लेकर एसएसपी हरिद्वार को 22 मार्च 2022 को एक प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन उन्हें इस पर हरिद्वार एसएसपी की ओर से कोई जवाब नहीं मिली. इसके बाद प्रेमी जोड़ा कोर्ट की शरण में गया.
पढ़ें-वाल्मीकि समाज और व्यापारी आमने-सामने, पुलिस प्रशासन ने शांत कराया मामला