उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में तैनात हवलदार यशपाल सिंह रावत की मौत - रामनगर हिंदी समाचार

19वीं गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार की हादसे में मौत हो गई है. उनका पार्थिव शरीर कल उनके घर पहुंचेगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

havildar yashpal singh rawat
havildar yashpal singh rawat

By

Published : Oct 8, 2020, 2:07 PM IST

रामनगर: जम्मू-कश्मीर में तैनात पीरूमदारा निवासी हवलदार यशपाल सिंह रावत की एक हादसे में मौत हो गई हैं. 19वीं गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार यशपाल का पार्थिव शरीर कल उनके निवास पर पहुंचेगा जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

बता दें कि रामनगर के पीरुमदारा दूल्हेपूरी, मयूर विहार निवासी 39 वर्षीय गढ़वाल राइफल के हवलदार यशपाल सिंह रावत इनदिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि एक हादसे में उनकी मौत हो गईयशपाल सिंह रावत के दो बच्चे हैं. जिनमें एक 13 साल का बेटा और 14 साल की बेटी हैं. वहीं, उनकी मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने प्लाज्मा की कीमतें की तय, जनरल वार्ड के मरीजों को राहत

जानकारी के मुताबिक, हवलदार यशपाल सिंह रावत मूल रूप से पौड़ी निवासी साकम्बर सिंह के बेटे हैं. वह 19वीं गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में तैनात थे. वहीं, यह हादसा कैसे हुआ, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने वह छुट्टी काट कर जम्मू-कश्मीर गए थे. यशपाल का परिवार काफी वर्ष पूर्व पीरुमदारा में बस गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details