रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में एक नया पर्यटन जोन तैयार किया गया है. इसका नाम हाथीडंगर पर्यटन जोन है. हाथीडंगर पर्यटन जोन को इसी महीने से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए हाथीडंगर पर्यटन जोन में सुबह की पाली में 25 जिप्सियां लगाई जाएंगी. वहीं, शाम की शिफ्ट में भी 25 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटा रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग पर्यटकों के नए पर्यटन जोन, हाथीडंगर जोन का निर्माण कर रहा है. जिसको खोलने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी माह के अंतिम सप्ताह से इस जोन को विधिवत तरीके से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें हाथीडंगर पर्यटन जोन में सुबह की पाली में 25 और शाम की पाली में 25 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाएगा. इन जिप्सियों में पर्यटक जंगल सफारी का लुप्त उठाएंगे. कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन डे विजिट सफारी के लिए कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग में एक और नया जोन खुलने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलेगा. उसके साथ ही कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए भी कारगर साबित होगा.