उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वो कहती रही 'मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगी', लेकिन प्रेमी जोड़े को उठा ले गई हरियाणा पुलिस - प्रेमी जोड़ा पुलिस से गुहार

लालकुआं क्षेत्र में रह रहे एक प्रेमी जोड़े को हरियाणा की पुलिस अपने साथ ले गई. इस दौरान प्रेमी जोड़ा पुलिस से गुहार लगाता रहा कि वो अपनी मर्जी से रह रहे हैं. वहीं, किशोरी भी पुलिस से गुहार लगाती रही कि 'मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगी'.

kotwali lalkuan
लालकुआं कोतवाली पुलिस

By

Published : Jul 21, 2022, 9:39 AM IST

हल्द्वानी: हरियाणा के पानीपत से आई पुलिस लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े को उठाकर अपने साथ ले गई. पुलिस की कार्रवाई का प्रेमी जोड़े ने विरोध किया और उन्हें अपने साथ न ले जाने की गुहार लगाता रहा. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और प्रेमी जोड़े को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा कि प्रेमी जोड़ा एक हफ्ते पहले हरियाणा के पानीपत से भागकर लालकुआं में रह रहा था.

दरअसल, पानीपत से पहुंची हरियाणा पुलिस ने लालकुआं कोतवाली पुलिस के सहयोग से वीआईपी गेट स्थित कॉलोनी में छापामारी की. जहां एक प्रेमी जोड़ा एक मकान में रह रहा था. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला एक युवक हरियाणा निवासी एक किशोरी को भगा कर लेकर आया था. किशोरी की गुमशुदगी पानीपत में दर्ज थी. हरियाणा पुलिस सर्विलांस के आधार पर प्रेमी जोड़ों की तलाश करते हुए लालकुआं पहुंची थी.

ये भी पढ़ेंःप्रेमी से शादी करने के लिए सास पर किया जानलेवा हमला, पति को भी रास्ते से हटाने का था प्लान

पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम गोपी है. पुलिस की इस करवाई का आसपास के लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक भी नहीं चली. पुलिस की कार्रवाई के दौरान प्रेमी जोड़ा पुलिस से गुहार लगाता रहा, लेकिन उनकी एक भी नहीं चली. आखिरकार पुलिस दोनों को अपने साथ हरियाणा ले गई.

मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगीःहरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि लापता किशोरी नाबालिग है. पुलिस प्रेमी जोड़े को अपने साथ हरियाणा ले गई है. वहीं, प्रेमी जोड़ा पुलिस से गुहार लगाता रहा कि वो अपनी मर्जी से रह रहे हैं. इस दौरान किशोरी भी पुलिस से गुहार लगाती रही कि 'मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details