हल्द्वानी: हरियाणा के पानीपत से आई पुलिस लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े को उठाकर अपने साथ ले गई. पुलिस की कार्रवाई का प्रेमी जोड़े ने विरोध किया और उन्हें अपने साथ न ले जाने की गुहार लगाता रहा. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और प्रेमी जोड़े को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा कि प्रेमी जोड़ा एक हफ्ते पहले हरियाणा के पानीपत से भागकर लालकुआं में रह रहा था.
दरअसल, पानीपत से पहुंची हरियाणा पुलिस ने लालकुआं कोतवाली पुलिस के सहयोग से वीआईपी गेट स्थित कॉलोनी में छापामारी की. जहां एक प्रेमी जोड़ा एक मकान में रह रहा था. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला एक युवक हरियाणा निवासी एक किशोरी को भगा कर लेकर आया था. किशोरी की गुमशुदगी पानीपत में दर्ज थी. हरियाणा पुलिस सर्विलांस के आधार पर प्रेमी जोड़ों की तलाश करते हुए लालकुआं पहुंची थी.