हल्द्वानीःवरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह ने क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं का चार्ज ले लिया. चार्ज लेने के कुछ घंटे बाद ही हरवीर सिंह एक्शन मूड में आ गए. उन्होंने हल्द्वानी के दो खाद्यान गोदामों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने गेहूं, चावल और चीनी की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की. वहीं, उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक (RFC) हरवीर सिंह ने कहा कि गेहूं और चावल अन्य राशन से जुड़े सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गोदामों में आने वाले राशन की गुणवत्ता मौके पर जांच की जाएगी. साथ ही जांच करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी. राशन की गुणवत्ता से किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं होगा. साथ ही गरीबों को मिलने वाला राशन समय पर उनके पास पहुंचाया जाएगा.