हल्द्वानी: उत्तराखंड में मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के लिए आज पंजाब जाने वाले थे. अचानक उन्हें देहरादून जाना पड़ा है, जिस कारण उनका पंजाब का दौरा टल गया है. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की दो-तीन सभाएं होनी हैं, जिनका वो बाद में प्रचार करेंगे.
हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में उनकी सरकार बनने जा रही है. जबकि यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला दिया है और योगी सरकार का गिरना निश्चित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिस्से में कितना आता है यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन यूपी में योगी की सरकार नहीं बनेगी.