हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के नेतृत्व में कांग्रेस 'उत्तराखंडियत बचाओ अभियान' (Uttarakhandiyat Bachao campaign) का आगाज हो गया है.
इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग चरणों में मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा पहुंचेगी. इस दौरान हम छू उत्तराखंडी और उत्तराखंडियत हमरि पछ्यांण का नारा गूंज उठा. पहाड़ की पीड़ा समझने वाले, संस्कृति प्रेमी समेत अन्य लोग भी कार्यक्रम की सफलता को जुटेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी संस्कृति और खानपान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जाएंगे.