उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने विजय बहुगुणा और सीएम पुष्कर धामी के बयान पर तीखा पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर धामी जैसे चार धामी को पहले बूढ़ा बनाऊंगा, उसके बाद खुद बूढ़ा बनूंगा.

harish rawat pushkar dhami old statement
हरीश रावत का पुष्कर धामी पर बयान

By

Published : Jan 29, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 8:01 PM IST

हल्द्वानीःलालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी के बड़े नेता तरह तरह के बयानबाजी कर हरीश रावत को घेरने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी तो दो चार धामी को बूढ़ा बनाऊंगा.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत के लालकुआं से चुनाव लड़ने पर तंज कसा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2017 के चुनाव में हरीश रावत दो सीटों से चुनाव हार गए थे, जो किसी भी मुख्यमंत्री के इतिहास में पहली बार था. हरीश रावत के लिए लालकुआं विधानसभा सीट उनकी राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी.

हरीश रावत से खास बातचीत.

ये भी पढ़ेंःअमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'

मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगेःवहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने विजय बहुगुणा के मौत के कुएं के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालकुआं की जनता का उनको आशीर्वाद मिल रहा है. वो लालकुआं के इस मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदल देंगे और यहां विकास की गंगा बहाएंगे.

चार धामी को पहले बनाऊंगा बूढ़ाःउधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने बयान में हरीश रावत को कंफ्यूज बता चुके हैं. साथ ही कह चुके हैं कि हरीश रावत को कांग्रेस ने पीछे धकेलने का काम किया है. जिस पर हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दी है. हरीश रावत ने तंज भरे लहजे में कहा है कि पुष्कर धामी जैसे चार धामी को पहले बूढ़ा बनाऊंगा, उसके बाद खुद बूढ़ा बनूंगा.

ये भी पढ़ेंःहरदा ने मार्मिक पोस्ट से बीजेपी पर बोला हमला, लोकपर्व और संस्कृति से लोगों तक पहुंचने की कोशिश

बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी पर जवाबःवहीं, बीजेपी की ओर से बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड के रहने वाले हैं और लालकुआं की जनता उनका परिवार है. बीजेपी कि लोग हरीश रावत से घबराए हुए हैं. इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज पूरे दिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखता इलाकों में अपना जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ पदयात्रा निकाली.

Last Updated : Jan 29, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details