उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंंण ध्वजारोहण कार्यक्रम पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते... - Harish Rawat latest news

गैरसैंण मामले को लेकर एक बार फिर से हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस बार हरीश रावत ने 15 अगस्त के दिन गैरसैंण विधानसभा भवन में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

harish-rawat-target-trivendra-govt-on-flag-hoisting-program-in-garsain
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Aug 13, 2020, 10:15 PM IST

नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा गैरसैंण में 15 अगस्त को झंडा फहराने वाले बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने शायराना अंदाज में त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज करते हुए कहा बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते... उन्होंने कहा मैं भी गैरसैंण में झंडे का डंडा लगाने वाला पहला मुख्यमंत्री था, लेकिन झंडा फहराने से पहले ही उनकी विदाई हो गई और झंडा फहराने से वो रह गए.

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना.

हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने तीन महीने पहले गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला किया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी गैरसैंण में विकास का एक भी पत्थर नहीं लगा है. उन्होंने कहा जिस विधानसभा भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री झंडा फहराएंगे उस भवन का काम कांग्रेस सरकार ने करवाया था. उन्होंने कहा आखिर त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण में 3 साल तक कोई विकास कार्य क्यों नहीं किया गया.

पढ़ें-भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सरकार की मंशा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की है तो सरकार गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बोर्ड लगाने पर शर्मा क्यों रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details