उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SI माया बिष्ट के निधन पर हरदा ने जताया दुःख, कहा- बच सकती थी होनहार सब इंस्पेक्टर की जान

नैनीताल में दारोगा माया बिष्ट की मौत पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दुःख जताया है. साथ ही उन्होंने एक ऑडियो जारी कर बिष्ट के निधन पर सरकार पर भी निशाना साधा है.

SI माया बिष्ट के निधन पर हरीश रावत ने जताया दुख.

By

Published : Oct 27, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 8:10 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल में घायल महिला दारोगा माया बिष्ट की मौत के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने दुःख जताया है. साथ ही सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट के निधन पर सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अगर माया बिष्ट को एयर लिफ्ट कर दिल्ली के एम्स भेजा गया होता तो उनकी जान बच सकती थी.

SI माया बिष्ट के निधन पर हरीश रावत ने जताया दुख.

पढ़ें:राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात घायल महिला एसआई ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

बीते मंगलवार को नैनीताल में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के फ्लीट में चल रहे काठगोदाम थाने का पुलिस वाहन के खाई में गिरने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. वहीं, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट सहित थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बीते शनिवार को इलाज के दौरान माया बिष्ट की मौत हो गई. बिष्ट के निधन पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

पढ़ें:SI माया बिष्ट की मौत पर राज्यपाल ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को एक-एक लाख की सहायता

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि माया बिष्ट उत्तराखंड पुलिस की होनहार महिला सब इंस्पेक्टर थीं. पुलिस ने अपना एक कर्मठ महिला इंस्पेक्टर खोया है. जिसके बाद उन्होंने एक ऑडियो जारी कर माया बिष्ट के परिवार को सांत्वना दी.

महिला दारोगा माया बिष्ट की मौत को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अगर माया बिष्ट को एयर लिफ्ट कर दिल्ली के एम्स भेजा गया होता तो उनकी जान बच सकती थी.

Last Updated : Oct 27, 2019, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details