उत्तराखंड

uttarakhand

स्टिंग मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई आज, कपिल सिब्बल पहुंचे नैनीताल

By

Published : Jan 7, 2020, 1:23 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई आज होगी. हरदा का पक्ष रखने के लिए कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंच गए हैं.

harish rawat
रीश रावत

नैनीतालःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. हरदा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पक्ष रखेंगे, जो दिल्ली से नैनीताल पहुंच चुके हैं.

गौर हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप है. इससे पहले हाईकोर्ट ने हरीश रावत के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाले प्रार्थनापत्र पर सुनवाई की थी.

जिसमें कोर्ट ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी 2020 यानि आज की तारीख तय की थी.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून और हरिद्वार SSP से हाईकोर्ट नाराज, कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, केंद्र सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, राज्य सरकार की ओर से विकास बहुगुणा और सीबीआई की तरफ से संदीप टंडन अपना पक्ष रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details