नैनीतालःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. हरदा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पक्ष रखेंगे, जो दिल्ली से नैनीताल पहुंच चुके हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप है. इससे पहले हाईकोर्ट ने हरीश रावत के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाले प्रार्थनापत्र पर सुनवाई की थी.