हल्द्वानीः अपने सियासी बयानबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीजेपी में ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी. उन्होंने इन बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मैन कभी भी भाजपा ज्वाइन नहीं कर सकता. वहीं, हरदा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से लड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर पार्टी का चेहरा होना जरूरी है.
वहीं, अपने आप को कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आगामी चुनाव में पीएम मोदी से लड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर चेहरे की जरूरत है. तभी हम मुकाबला कर सकेंगे. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से सैद्धांतिक सवाल किया था, इस पर पार्टी आने वाले समय में जरूर अमल करेगी. उन्होंने कहा कि समय की चुनौतियों के अनुसार सीएम का चेहरा घोषित करना जरूरी है.