उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हरीश रावत बोले- बीजेपी को बेदखल करेगी जनता, कांग्रेस की जीत पक्की - हल्द्वानी न्यूज

गुरुवार को हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

हरीश रावत

By

Published : Oct 4, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:04 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा. जनता के केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मतदान करेगी, क्योंकि राज्य सरकार के निकम्मेपन से लोग परेशान हो चुके हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर भी हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार चैन की नींद सोयी हुई है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. देश और प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. जनता बीजेपी के नीतियों को समझ चुकी है और पंचायत चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

पंचायत चुनाव पर हरीश रावत का बयान

पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव में विकासखंडों को जानिए, एक नजर में

उन्होंने कहा कि देश के अंदर मंदी का माहौल है इन सब से जनता अब बेहद परेशान हो चुकी है. जनता बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में हैं. जिसका परिणाम इस पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा और कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

Last Updated : Oct 4, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details